SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi – फायदे, पात्रता, आवेदन

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi – एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी बिल के भुगतान के लिए शॉपिंग करने के लिए और ट्रैवल करने के लिए खास तौर पर बनाया गया है। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं तो एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड बिल्कुल आपके लिए क्योंकि इसके हर खरीदारी पर आपको ढेर सारे फायदे दिए जाते हैं। 

आप शॉपिंग के साथ बचत भी कर सकते हैं और मिलने वाले ढेर सारे कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। यह कार्ड आमतौर पर डाइनिंग ग्रोसरी डिपार्टमेंट स्टोर हजारीबाग बहुत ही अच्छे-अच्छे रीवार्ड पॉइंट्स प्रदान करता है और उसी के साथ साथ इस क्रेडिट कार्ड में जॉइनिंग सुन बहुत ही काम रखा गया है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के स्क्रीनशॉट खरीद सकता है और शॉपिंग करके प्राप्त कर सकता है। 

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड क्या है? SBI Prime Credit Card Benefits

SBI Bank भारत का बहुत ही बड़ा और भरोसमंद बैंक है इस बैंक में कई सारे लोगों का बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड बना हुआ है। बेशक आपका भी अकाउंट एसबीआई बैंक में बना ही होगा और आप जरूर एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं एसबीआई अब तक कई सारे क्रेडिट कार्ड लांच कर चुकी है।

जिसके अंदर आपको SBI Simply Save Credit Card और SBI Simply Click Credit Card देखने को मिलने वाला है क्योंकि यह दोनों क्रेडिट कार्ड बिल्कुल एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड कितना है इसके अंदर आपको ट्रैवल करने पर ऑनलाइन खरीदारी करने पर ढेर सारा कैशबैक और लाभ दिया जाता है।

एसबीआई प्राइम कार्ड के अंदर आपको फ्यूल भरवाने पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता है उसी के साथ-साथ अगर आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1 साल के अंदर ₹3,00,000 से ज्यादा खर्च कर लेते हैं तो आपको जॉइनिंग फीस अगले साल पूरी तरह से माफ करदी जाती है। आई मैं आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड के फायदे के बारे में एक-एक करके नीचे बताता हूं।

Read More;-


एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे – SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi 

SBI Prime Credit Card के अंदर आपको ढेर सारे फायदे अलग-अलग तरीके से प्राप्त होने वाले हैं। जितनी भी फायदे आपको इस क्रेडिट कार्ड में मिलेंगे उन सभी फायदेओं के वजह से आप इस क्रेडिट कार्ड का लाभ और भी अलग-अलग तरीके से उठा पाओगे और इसी के साथ-साथ ऑनलाइन खरीदारी करने पर ढेर सारी कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं उसका इस्तेमाल आने वाले नए खर्चों के लिए कर सकते हैं। 

Welcome लाभ

  • जब आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड को खरीदेंगे तो उस वक्त आपको पहले खरीदारी करने पर वेलकम बेनिफिट दिया जाएगा। 
  • जॉइनिंग फीस पर आपको ₹3000 का वेलकम E-Gift के वाउचर का लाभ मिलने वाला है।
  • वाउचर के लिए Bata, Hush Puppies, Pantaloons Aditya, Birla Fashion, Shoppers Shop, Yatra इत्यादि इन सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप 3000 के मुफ्त में शॉपिंग कर सकते हैं। 
  • वार्षिक शुल्क की भुगतान के तकरीबन 30 दिनों के भीतर स्टोर विकल्प चुनने के लिए मैसेज और ब्रांड विकल्प चुनने के बाद आपको 5 दिनों के भीतर एसएमएस में E-Gift Voucher प्राप्त हो जाएगा।

बेहतरीन Prime Rewards 

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आप डाइनिंग, रोशनी, डिपार्टमेंटल स्टोर, मूवी थिएटर और भी अन्य अलग-अलग डिटेल खर्चों में खरीदारी करने पर ढेर सारे आकर्षित प्राइम रिवॉर्ड लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आपका अगर जन्मदिन है तो आप अपने जन्मदिन के तारीख पर बहुत ही बेहतरीन रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं यह सारी सुविधा आपको एसबीआई बैंक एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद देती है। 
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से प्रति ₹100 के भुगतान पर आपको अलग-अलग तरह से रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त होगा जो कि कुछ इस प्रकार है –

Milestone लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में Best Spend शुल्क माफी के साथ-साथ कंप्लीमेंट्री की वाउचर जैसे कि मल्टीप्ल माइलस्टोन बेनिफिट्स ग्राहकों को देती है जिसके बारे में नीचे बताया गया है –
  • 3 महीने बाद जैसे की जनवरी से मार्च या फिर अप्रैल महीने से जून महीने में ₹50,000 प्राप्त करने के बाद आप पिज्जा हट वाउचर प्राप्त कर सकेंगे जिनका मूल ₹1000 के बराबर है। 
  • पिज्जा हट वाउचर किसी भी पिज़्ज़ा हट आउटलेट पर दिखाकर अथवा ऑनलाइन ऑर्डर बुक करने में कोर्ट का इस्तेमाल करके आप इस वाउचर का लाभ उठा सकते हैं। 

SBI Prime Credit Card Annual Fee Waiver 

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में मोबाइल स्टोन बेनिफिट के रूप में आपको वार्षिक शुल्क माफी दिया जाता है और इसी के साथ-साथ एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के अंदर अगर आपने 1 साल के बेहतरीन सर्च प्राप्त करते हैं तो अगले साल आपसे कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं लिया जाता है। 
  • सालाना ₹5,00,000 या फिर उस की ज्यादा खरीदारी करने पर आपको ₹7000 का yatra.com अथवा Pantaloons जैसे ऑनलाइन खरीदारी प्लेटफार्म पर वाउचर प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल आप अलग-अलग खरीदारी के लिए कर सकते हैं।

Multiple Travel लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको ट्रिडेंट प्रिविलेज मेंबरशिप और क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस के रूप में प्राप्त होने वाला है जैसे कि मल्टीप्ल ट्रैवल बेनिफिट एसबीआई प्राइम कार्ड धारकों को दिया जाता है अगर आप ड्राइविंग ज्यादा करते हैं और महीने में तीन से कर भर ट्रेवल करना पड़ता है तो आपको यह फायदा बहुत ही लाभ पहुंचाने वाला है। 

Privilege Membership लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड अपने कार्ड धारकों को कंप्लीमेंट्री ट्रिडेंट प्रिविलेज रेड टियर मेंबरशिप देता है जिसके अंदर आपको कुछ लाभ अलग से दिए जाते हैं जो कि इस प्रकार हैं –
  • मेंबरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने के साथ-साथ आपको 1000 वेलकम रीवार्ड प्वाइंट्स बेनिफिट के तौर पर दिया जाता है। 
  • ग्रुप होटल में पहले से करने के लिए आपको 1500 बोनस रिवार्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं। 
  • साथी साथ अगर आप नाइट स्टे करते हैं तो इसके दौरान आपको 1000 होटल क्रेडिट प्राप्त होता है इसका इस्तेमाल अपने अगले होटल स्टे के बुकिंग के वक्त कर सकते हैं इसके अंदर आपको ढेर सारा डिस्काउंट प्राप्त होगा। इसके लिए आपको एक कूपन कोड दर्ज करना होगा जो की SBITH है।
  • होटल वेबसाइट के माध्यम से अगर आप बुकिंग करते हैं तो आपको हर बुकिंग पर तकरीबन 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त होगा। 
  • भागीदार होटल में स्टे करने पर आपको अलेक्सा प्रति ₹100 खर्च पर 10 रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाएंगे। 
  • ट्राइडेंट प्रिविलेज मेंबरशिप पर मिलने वाली जितनी भी लाभ है उन सभी में आप प्राइमरी मेंबर के रूप में फायदा उठा सकते हैं। 

Club Vistara Silver Membership लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के अंदर आपको कंप्लीमेंट्री क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप का लाभ दिया जाता है इसका लाभ उठा सकते हैं आप मुझे भी यह फायदा मिलेगा उसके अंदर आपको क्या-क्या मिलने वाले हैं आए उसके बारे में नीचे जानते हैं।
  • विस्तारा फ्लाइट की बुकिंग करने पर एसबीआई प्रिया प्राइम क्रेडिट कार्ड से प्रत्येक ₹100 के खर्च करने पर आपको 9 क्लब विस्तारा रीवार्ड प्वाइंट्स दिए जाने वाले हैं। 
  • E-Gift Voucher का लाभ आप क्लब विस्तारा सिल्वर मेंबरशिप में प्राप्त कर सकते हैं। 
  • क्लब विस्तार मेंबरशिप ऑफर का लाभ सिर्फ प्राइमरी कार्डधारक की उठा सकता है इसका मतलब यह है कि अगर आप लंबे समय से एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यह सारे फायदे मिलेंगे और ऑफर का लाभ के अंदर ही सिर्फ आपको प्राइमरी कार्डधारक बनने की आवश्यकता है बाकी सभी फायदे आपको क्रेडिट कार्ड खरीदने के दौरान ही मिल जाएंगे।

SBI Prime Credit Card Lounge Access लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को कम से कम 1400 से भी ज्यादा एयरपोर्ट पर उपलब्ध विजा मास्टरकार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस अलाउंस एक्सेस की सुविधा देती है। 
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से भारत में डोमेस्टिक लाउंज एक्सेस साल में 8 बार जो की प्रति 3 महीने में दो बार लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं। 
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से भारत के बाहर इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस साल में 4 बार जो की प्रति 3 महीने में दो बार लाउंज एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं। 
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड अपने कार्डधारकों को डोमेस्टिक एवं इंटरनेशनल लाउंज प्रोसेस के लाभ देती है लेकिन यह लाभ उनको ही मिलेगी जो की Primary कार्डधारक के लिस्ट में होंगे। 

SBI Prime Credit Card Birthday ऑफर लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड पर आपको एक नया लाभ दिया जा रहा है जो कि शायद ही आपको किसी भी क्रेडिट कार्ड में देखने को मिलने वाला है जी हां इस क्रेडिट कार्ड में आपको आपके बर्थडे पर किए जाने वाले खर्च के लिए 20X ज्यादा रिवार्ड पॉइंट्स प्राप्त होगा। अगर आप अपने जन्मदिन पर कुछ भी खर्च करते हैं क्रेडिट कार्ड की मदद से तो आपको इतना रीवार्ड पॉइंट्स प्रति खर्चे पर मिलेगा। 
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड बर्थडे ऑफर जन्मदिन के दिन पहले से और जन्मदिन की एक बाद तक की अवधि के लिए ऑफर लागू रहता है।
  • जन्मदिन के अवसर पर बहुत सारे खर्च हो जाते हैं आप भी अलग-अलग खर्च जरूर करते होंगे उन सभी खर्चों के लिए आपको अब कटौती करने की जरूरत नहीं है क्योंकि एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड आपको यह सुविधा देती है कि अगर आप अपने जन्मदिन पर इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके प्रति ₹100 की खर्च करते हैं तो आपको 20X रिवार्ड्स पॉइंट्स लाभ हर बार प्राप्त होगा और एक रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 25 पैसे होती है तब आप समझ सकते हैं कि आप कितना सारा पैसा बचाने वाले हैं। 
  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड बर्थडे ऑफर के दौरान अधिकतम 2000 रीवार्ड पॉइंट्स ही आप लाभ के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। 

Fuel Surcharge Waiver लाभ

  • अगर आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की मदद से अपने गाड़ियों में तेल भरवाते हैं तो प्रत्येक ₹500 से लेकर ₹4000 के खर्चे पर आपको एक प्रतिशत तक का डिस्काउंट वापस प्राप्त होगा। 
  • आप ज्यादा से ज्यादा ₹250 प्रति महीने की बचत फ्यूल भरवाने के लिए कर सकते हैं।

Movie Ticket लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के मदद से कार्डधारक मनोरंजन के लिए मूवी टिकट्स अगर खरीदने हैं तो प्रत्येक ₹100 के खर्चे पर आपको 10 रीवार्ड प्वाइंट्स मिलने वाले हैं। 
  • इसका मतलब यह है कि अगर आप ज्यादा से ज्यादा टिकट खरीदते हैं तो आपको रीवार्ड प्वाइंट्स भी ज्यादा मिलेंगे रिवार्ड्स पॉइंट कमा सकते हैं।

Insurance लाभ

  • एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के दौरान अगर आप हवाई टिकट बुक करते हैं तो इसमें आपको बीमा का लाभ ही मिलने वाला है। 
  • हवाई दुर्घटना बीमा के दौरान आपको 50 लाख रुपए तक का मुफ्त बीमा प्राप्त होगा।

SBI Prime Credit Card की विशेषताएं (Features)

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के अंदर बहुत सारी विशेषताएं आपको देखने को मिलेगी नीचे Table के माध्यम से जानते हैं। 


SBI Prime Credit Card Fees और Charges 


SBI Prime Credit Card का Late Payment Fees 


SBI Prime Credit Card के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility)

किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करने से पहले आपको यह पहले जान लेना है कि उस क्रेडिट कार्ड के लिए Eligibility क्या-क्या रखी गई है। क्योंकि हमेशा अक्सर ऐसा होता है कि जब हम क्रेडिट कार्ड खरीदने जाते हैं तो उसे वक्त कुछ ऐसी बात बटन होते हैं जिसके लिए हम Qualify नहीं करते हैं जिसकी वजह से हमें क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाता है। 

इसलिए क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए योग्यता क्या है उसके बारे में जानना है आप सभी के लिए उतनी जरूरी है जितना की क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाना। चलिए मैं आपको नीचे क्रेडिट कार्ड के सभी योग्यता के बारे में बताता हूं। 

  • सबसे पहले तो यह कि आप भारत के वासी होनी चाहिए अगर आप भारत के वासी होंगे तब जाकर आप इसको डिलीट करके इस्तेमाल कर पाएंगे क्योंकि एसबीआई बैंक अकाउंट भारत का ही बैंक अकाउंट है तो इसलिए अगर आप भारत के वासी नहीं होंगे तो Credit Card नहीं दिया जाएगा।
  • कार्डधारक की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष की होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 65 वर्ष की होनी चाहिए।
  • जो भी व्यक्ति क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर रहा है तो उनके पास जरूर कोई नौकरी होना चाहिए या फिर कोई रोजगार होना चाहिए। 
  • क्रेडिट कार्ड खरीदने के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास एक Income Source तो होना ही चाहिए। 
  • Cibil Score आपका पहले से अच्छा होना चाहिए तब जाकर बिना किसी परेशानी की आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल कर पाएंगे।

SBI Prime Credit Card के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

SBI Prime Credit Card के लिए Apply कैसे करें 

SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना बहुत ही ज्यादा आसान है आप कुछ समय में घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन की मदद से एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड को मंगवा सकते हैं और इसका इस्तेमाल करके इसका लाभ उठा सकते हैं। नीचे बताया Steps को आपको बड़े ही ध्यान से Follow करना है तभी जाकर आप बिना किसी परेशानी की इस क्रेडिट कार्ड को मंगवा पाएंगे। 

Step 1: दोस्तों सबसे पहले आपको एसबीआई का आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा आप Google पर जाकर Search कर सकते हैं SBI Card और सबसे पहले वाले Link के ऊपर आपको क्लिक करना है। 

Step 2: जैसे ही आप Link के ऊपर क्लिक करेंगे आप सीधा एसबीआई कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट के Home Page पहुंचेंगे यहां पर आपको ऊपर में Apply Now का ऑप्शन दिखाया जाएगा उसके ऊपर को क्लिक करना है। 

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

Step 3: क्लिक करने के बाद आपके सामने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जितने भी क्रेडिट कार्ड Lounch किए गए उन सभी का ऑप्शन दिखाया जाएगा आपके यहां नीचे स्क्रॉल है।

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

Step 4: नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको एसबीआई कार्ड बैंक का ऑप्शन दिखाया जाएगा वहा पर आपको Apply Now का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है।

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

Step 5: क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको Start Apply Journey वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

Step 6: इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन में फिर से एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको 3 तरीकों से इस क्रेडिट कार्ड के लिए KYC Verify करना होगा। 

SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi

Step 7: Personal Details, Professional Details और KYC Details 

Step 8: KYC Verify करने के लिए आपसे कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगी जाएगी उनके बारे में मैंने ऊपर पहले ही बता दिया है उन सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आप SBI Prime Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। 


SBI Prime Credit Card Limit

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में बहुत सारे लोग सर्च करते हैं लेकिन उन्हें सही जवाब प्राप्त नहीं होता है अगर आप भी उनमें से एक है जो एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड की नींद के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आपको बता दूं कोई भी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट कभी भी नहीं बताती है। 

किसी भी बैंक की क्रेडिट कार्ड के लिए सरासर कार्डधारक के ऊपर निर्भर करता हैं जैसे कि कार्डधारक कितना कमाता है, कार्डधारक की सिविल स्कोर कितनी अच्छी है, कार्डधारक की कमाई कितनी है इत्यादि। अगर आपकी सिविल और अच्छी है तो आप बिना किसी परेशानी के SBI Credit Card Ki Limit बढ़ा सकते हैं। 


SBI Prime Credit Card का Status कैसे Check करे 

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन का स्टेटस Check करने के लिए नीचे बताए गए Points को ध्यान से पढ़ें।

  • सबसे पहले तो आपको एसबीआई आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • यहां पर आपको होम पेज पर नीचे Track Your Application वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi
  • इसके बाद Check The Status of Your Application पर क्लिक करें।
SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi
  • क्लिक करने के बाद आप अपना SBI Prime Credit Card Reference Number दर्ज करें।
  • इसके बाद Track वाले ऑप्शन पर क्लिक करना।

FAQs on SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi 

Q1. एसबीआई प्राइम कार्ड के क्या फायदे है?

एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड कितने सारे पहले आपको एक क्रेडिट कार्ड के अंदर मिलने वाले हैं जैसे की वेलकम बेनिफिट, एनुअल चार्ज बेनिफिट, प्राइम रीवार्ड्स, माइलस्टोन लाभ, ट्रैवल लाभ, बीमा लाभ, सिविल सरचार्ज लाभ इत्यादि।

Q2. एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड में फ्यूल सरचार्ज लाभ कितना है?

1% जो की ₹500 से लेकर ₹4000 की खरीदारी करने पर प्राप्त होगा। 

Q3. क्या एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से कैश निकाल सकते है? 

जी हां, आप एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड से कैशविड्रोल कर सकते हैं।

Q4. एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क क्या है?

₹2,999 GST के साथ लगेगा।


Conclusion on SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi 

तो यह रहा आज का आर्टिकल आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड के फायदे (SBI Prime Credit Card Benefits in Hindi) के बारे में ढेर सारी जानकारी हासिल की अगर आपके पास पहले से ही एसबीआई प्राइम क्रेडिट कार्ड मौजूद था तो मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जरूर कुछ नया सीखा होगा और अब आप इस क्रेडिट कार्ड का लाभ और भी अच्छे से उठा पाएंगे।

Sharing Is Caring:

मेरा नाम अभिषेक है और में Card Radius Website का Author और Founder हु, मुझे बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी विशेष रूप से जानकारी प्राप्त है और मैं B.Tech और B.Com तक पढ़ाई कर चुका है। मेरा सिर्फ एक ही मकसद है कि जो भी मैंने पिछले 5 सालो में सीखा है, बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में काम करते हुए, उन सभी जानकारी को सही तरीके से आप लोगों के साथ साझा किया जाए

Leave a comment